EVM हटाओ, बैलेट पेपर लाओ, और लोकतंत्र बचाओ अभियान को लेकर मारत मुक्ति मोर्चा कार्यकत्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हापुड़।

मारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकत्ताओं ने बुधवार को EVM हटाओ, बैलेट पेपर लाओ, और लोकतंत्र बचाओ अभियान को लेकर बुधवार को पुरानी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

बुधवार को मारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम प्रेरणा शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि EVM के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन के तहत EVM हटाओ, बैलेट पेपर लाओ, और लोकतंत्र बचाओ’ अभियान के देशभर में आंदोलन चलाया जा रहा है।

इस मौकें पर जिलाध्यक्ष बबलू गौतम, सोनु वती, मिललेश, कमलेश, रत्नो, लक्ष्मी, परी,, सुमन, पूनम,गीता, मिथलेश आदि मौजूद थे।

Exit mobile version