दिल्ली के दंपत्ति ने विदेश भेजनें के नाम पर की एक करोड़ की ठगी, एफआईआर दर्ज

दिल्ली के दंपत्ति ने विदेश भेजनें के नाम पर की एक करोड़ की ठगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित एक गुरुद्वारे में कार्यरत एक व्यक्ति व उसके भतीजे को कनाड़ा भेजने के नाम पर दिल्ली निवासी दपंती ने उनसे एक करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नगर के तहसील चौपला स्थित गुरुद्वारा निवासी जसविंद्र सिंह ने बताया कि वह तहसील चौराहा स्थित एक गुरुद्वारे में चालक की नौकरी करता है। अगस्त माह 2022 में उसके भतीजे मंजीत सिंह ने उसकी मुलाकात दिल्ली के लाजपत नगर के कस्तूरबा निकेतन निवासी विनय राय व इसकी पत्नी आकांक्षा से कराई।

दंपती ने उसे कनाडा में चालक की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। आरोपी दंपती ने नौकरी दिलवाने की ऐवज में उससे भिन्न-भिन्न तारीखों में अपने खाते में 28 लाख रुपये एनईएफटी के माध्यम से करा लिए।
पिछले छह माह से आरोपी दंपती पीड़ित को टरका रहे हैं और उसका फोन भी नहीं उठा रहे हैं। इसके बाद पीड़ित ने अपने भजीते से संपर्क किया तो उसने बताया कि आरोपी दंपती उससे भी कनाड़ा भेजने के नाम पर 72 लाख रुपये ठग लिए हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version