आनलाइन पेमेंट के नाम पर सर्राफ से 62 हजार की ठगी, एफआईआर दर्ज

आनलाइन पेमेंट के नाम पर सर्राफ से 62 हजार की ठगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक सर्राफ से 62 हजार 700 रूपयें के सोनें के कुंडल खरीद आनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोहल्ला मंडी निवासी शाकुम्भर वर्मा की बाजार में सर्राफा की दुकान हैं। पीड़ित ने बताया कि उनकी दुकान पर एक महिला सहित तीन लोग सोनें का सामान खरीदने के लिए आए थे। उन्होंने सोने के कुंडल खरीदने के बाद तीस-तीस हजार दो बार, दो हजार सात सौ रूपए एक बार की रकम में आनलाइन ट्रांसफर किए। दस मिनट बाद ही पीड़ित के खाते से 62 हजार 700 रूपए कट गए। ठग दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने कोतवाली में जाकर ठगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि ठगों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

Exit mobile version