ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स के माध्यम से किशोरों का ब्रेनवॉश

ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स के माध्यम से किशोरों का ब्रेनवॉश

गाजियाबाद:

कविनगर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए किशोरों का ब्रेनवॉश कर उन्हें वोट के लिए प्रेरित करने के मुख्य आरोपी शाहनवाज उर्फ ​​बद्दो को पुलिस ने सील कर दिया है। सरकार ने रासुका की मंजूरी दे दी है. अब माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही मत परिवर्तन के मामलों में अन्य आरोपियों को दी जाने वाली सजा पर भी मुहर लगा देगी.

किशोरों का रूपांतरण

आपको बता दें कि महाराष्ट्र का शाहनवाज मकसूद उर्फ ​​बद्दो और अब्दुल रहमान उर्फ ​​नन्ही गेमिंग ऐप के जरिए किशोरों का ब्रेनवॉश कर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे थे. राजनगर का एक छात्र उनकी बातों में आकर मस्जिद में जाने लगा था. इस मामले में छात्र के स्वजन ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बदो और नाही दसना जेल में बंद
मामले में पुलिस ने बद्दो और नन्ही को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल दोनों डासना जेल में बंद हैं. मामले में पुलिस ने अब्दुल रहमान उर्फ ​​नन्हीं और बाद में शाहनवाज उर्फ ​​बद्दो की गिरफ्तारी के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से अपील की थी. दोनों ही मामलों में जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी से संस्तुति कर फाइल शासन को भेज दी।

सरकार ने पिछले दिनों अब्दुल रहमान उर्फ ​​नन्ही पर रासुका को मंजूरी दे दी है. अब सरकार ने शाहनवाज उर्फ ​​बद्दो पर रासुका को भी मंजूरी दे दी है. पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपियों पर वोट परिवर्तन का आरोप लगाने की तैयारी चल रही है. जल्द ही फाइल तैयार कर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी।

Exit mobile version