भाकियू टिकैत ने किया संगठन का विस्तार, दिनेश खेड़ा व एकलव्य सहारा ने किया सम्मानित

भाकियू टिकैत ने किया संगठन का विस्तार, दिनेश खेड़ा व एकलव्य सहारा ने किया सम्मानित

हापुड़

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने युवा पश्चिम उत्तरप्रदेश में संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया।

संगठन विस्तार कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में युवाओं ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए रसीद के माध्यम से संगठन की सदस्यता ली। एकलव्य ने बताया कि यह कार्यक्रम हापुड़ जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा की उपस्थिति में संपन्न हुआ और दिनेश खेड़ा ने युवाओं को टोपी व गमछा पहनाकर सम्मानित करते हुए संगठन की विचारधारा के बारे में जागरूक किया और कहा कि यह संगठन हमेशा किसानों, मजदूरों और युवाओं का हितैषी रहा है और उनकी आवाज उठाता रहा है। हमेशा की तरह, युवा हमारे देश का गौरव हैं और संगठन में युवाओं का एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम किसानों और मजदूरों को सोशल मीडिया आदि के माध्यम से खेती और देश की वर्तमान परिस्थितियों के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान सभी युवाओं को ज़िला अध्यक्ष का आशीर्वाद प्राप्त हुआ इस अवसर पर आकाश चौधरी, सुमित राजपूत, अमनदीप सिंह, विशाल कुमार, धीरेंद्र सिरोही, रिंकु त्यागी, युग लोहिया, देवांश चौधरी, वियोम पंडित (आर्यन), रवी एहलावत, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version