बिजली की समस्यायों को लेकर भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बिजली की समस्यायों को लेकर भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

हापुड़। बिजली संबंधित समस्यायों को लेकर भाकियू (अराजनैतिक) के तत्वावधान में किसानों व ग्रामीणों ने सिम्भावली बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया और तीन सूत्रीय ज्ञापन बिजली अधिकारियों को सौंपते हुए समाधान की मांग की।

मंगलवार को भाकियू (अराजनैतिक) के तत्वावधान में
जिलाध्यक्ष पवन हुण के नेतृत्व में सिम्भावली बिजली घर पर धरना प्रदर्शन कर हंगामा करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों पर शोषण का आरोप लगाया।

 

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष पवन हुण ने बताया कि बिजली अधिकारियों को तीन सूत्रीय ज्ञापन देकर समाधान ना होनें से आंदोलन की चेतावनी दी गई।

इस मौकें पर राधेलाल त्यागी,पूनम त्यागी,शमशाद चौधरी, रुपराम सिंह, मोनू त्यागी, जितेन्द्र नागर,अमित त्यागी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version