ATMS के इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 19 विद्यार्थियों का चयन

हापुड़। एटीएमएस कॉलेज अच्छेजा में धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतिम ए. वर्ष के छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया और इनमें से 19 विद्यार्थियों का चयन हुआ।

सोनालिका ट्रेक्टर कंपनी, होशियारपुर, पंजाब में रोहित चौबे एवं डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स, नोएडा में दीपांशु दीक्षित, अमन कुमार का चयन अच्छे पैकेज पर हुआ। कार्यकारी निदेशक डॉ. राकेश अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेहनत करके छोटी छोटी कोशिशों से, सपनों के घर बनाएं जाते हैं। संस्था के चैयरमेन नरेंद्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version