बच्चीं से अश्लील हरकतें करने के आरोपी मनचले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में घर लौट रही एक बच्ची से रास्ते में अश्लील हरकतें करने के आरोपी मनचलें को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने नगरपालिका के पास स्थित एक फोटो स्टेट की दुकान से वांछित आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक मोहल्ला निवासी 11 वर्षीय किशोर से छेड़छाड़ की थी। किशोर मोहल्ले में ही स्थित परचून की दुकान से मैगी लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में किशोरी को अकेली पाकर आरोपी ने छेड़छाड़ की। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।