फेसबुक पर विज्ञापन का लिंक से जुड़कर मोटे मुनाफे के चक्कर में हुई 10 लाख रुपए की ठगी

फेसबुक पर विज्ञापन का लिंक से जुड़कर मोटे मुनाफे के चक्कर में हुई 10 लाख रुपए की ठगी

हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में साइबर ठगों ने फेसबुक पर विज्ञापन का लिंक से जोड़कर मोटे मुनाफे के चक्कर में युवक 10 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया‌

पिलखुवा निवासी फैजान ने बताया कि उसने 5 अगस्त को फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा और उसके लिंक पर टच करने के बाद वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गया। ग्रुप में शेयर खरीदकर रुपये कमाने की बात कही गई। पीड़ित ने बताया कि लालच में आकार उसने 15 से 21 अगस्त के बीच पांच-पांच लाख रुपये के दो ट्रांजेक्शन किए। रुपये वापस नहीं मिलने पर उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version