हापुड़ में डायल 112 पर तैनात कांस्टेबल का हुआ निधन , पुलिस विभाग में शोक की लहर
हापुड़/जानसठ।
हापुड़ जिलें में पुलिस की डायल 112 नंबर गाड़ी पर तैनात कांस्टेबल का बीमारी के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया। जिससे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
जानसठ क्षेत्र के गांव मीरापुर दलपत निवासी कमल 1996 में पुलिस में भर्ती हुए थे।
परिजनों ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर पर आए थे। दो दिन पहले अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने उन्हें मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जिससे विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।