रेप में बेटे के अरेस्ट होंने की सूचना देकर पिता को 6 घंटे तक किया डिजिटल अरेस्ट , 2.90 लाख की ठगी
, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने बेटे के रेप में अरेस्ट की बात कहकर
6 घंटे तक पिता को डिजिटल अरेस्ट कर 2.90 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ की पॉश कॉलोनी शिवपुरी निवासी अनिल ने बताया कि उनके पास 21 अप्रैल को एक कॉल आई, जो पुलिस की डीपी के साथ थी। कॉल करने वाले ने कहा कि रेप केस में चार लड़कों को पकड़ा गया है, और उन लोगों ने अनिल के बेटे का नाम लिया है। आरोपी ने कहा कि बेटे का नाम निकालने के लिए 90 हजार रुपए देने होंगे। अनिल का बेटा वृंदावन में रहता है, इसलिये उसने घबराकर बिना किसी जांच के 90 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। कॉल करने वाले ने अनिल को बार-बार यह कहकर फोन पर बनाए रखा कि “हमारे साहब हमसे पूछेंगे, इसलिए लाइन पर बने रहो”। आरोपी ने तीन बार अनिल से यह भी कहा कि “आपके बेटे से बात करवाऊंगा” और रोने की आवाज सुनाते हुए उसे विश्वास दिलाया।
इसके बाद आरोपी ने कहा कि रेप पीड़िता की मौत हो गई और अस्पताल वालों ने बॉडी देने के लिए 4 लाख रुपए मांगे हैं। आरोपी ने जल्दी पैसे भेजने की धमकी दी और कहा कि “मीडिया आ जाएगी, तो मदद नहीं कर पाएंगे”। डर के मारे अनिल ने 2 लाख रुपए उधार लेकर आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। कुल मिलाकर, ठगों ने उसे 2.90 लाख रुपए का चूना लगाया। इस
इस तरह से आरोपियों ने अनिल से 6 घंटे के भीतर 2.90 लाख रुपए हड़प लिए।
थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।