डीएम के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में पूर्व पेशगार के विरुद्ध एडीएम ने करवाई एफआईआर,मचा हड़कंप

डीएम के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में पूर्व पेशगार के विरुद्ध एडीएम ने करवाई एफआईआर,मचा हड़कंप

हापुड़। कलेक्ट्रेट में तैनात रहे डीएम के पूर्व पेशगार के विरुद्ध फाईलों पर डीएम के फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में एडीएम ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बनाम शुभम कंसल व अन्य के मामले में डीएम न्यायालय में एक केस चल रहा है।‌

केस की नकल प्राप्त करने के लिए 16 दिसंबर 2024 को न्यायालय में नकल सवाल आदेश प्राप्त हुआ जिसमें आदेश दिनांक 7 मार्च 2024 दर्शाते हुए उसकी प्रमाणित प्रति मांगी गई,जो जब पत्रावली को खंगाला गया तो यह विचाराधीन पत्रावलियों में नहीं मिली। ऐसे में न्यायालय की अलमारी में रखी निर्णित वाद पत्रावलियों में मिली जिसमें 7 मार्च 2024 का आदेश मिला।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने मामले की जांच डिप्टी कलेक्टर इला प्रकाश को सौंपते हुए रिपोर्ट मांगी।

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार जांच में डीएम के पेशगार रहे बृजभूषण ने पत्रावली की आर्डर शीट और आदेश पर डीएम के फर्जी हस्ताक्षर किए थे। जिसके बाद एडीएम ने पेशगार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।

Exit mobile version