हापुड़। त्यागी नगर देवलोक कॉलोनी में आज कथा के छठे दिवस पर परम् आदरणीय स्वामी सत्यानंद जी महाराज के श्री मुख से प्रभु की अनंत लीलाएं श्रवण करते हुए कालिया देह की कथा को श्रवण कराया बकासुर का उद्धार कर भगवान ने वृंदावन वासियों को चिंता मुक्त किया बकासुर की मृत्यु का पता जब कंस को चला तो उसने अपने मायावी दैत्य अजकासुर को वृंदावन भेजा आज का सोने विशाल अजगर का रूप बनाकर सब ग्वाल वालों को अपने मुख में ले लिया तभी प्रभु श्री कृष्ण ने उसका वध कर सबको चिंता मत किया बरसाने में होली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया आज बिरज में होली रे रसिया कंस को जब यह पता चला वृंदावन से श्री कृष्णा सब बृजवासियों के साथ बरसाने होली उत्सव में सम्मिलित हुए तब वह बोकला गया उसने अपने मित्र चानूर के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और श्री कृष्ण को मथुरा में महायज्ञ के लिए आमंत्रित किया भगवान श्री कृष्ण ने कब्ज का उद्धार कर भगवान शिव की पूजा की सभी मथुरा वासी भगवान श्री कृष्ण की जय जयकार करने लगे मुस्तिका आदि पहलवानों के साथ में युद्ध करके भगवान श्री कृष्ण ने कंस का वध किया जरा संध को जब इस बात का पता चला की कंस वध हो चुका है तो उसने मथुरा पर आक्रमण कर दिया प्रभु जी ने मथुरा नगरी को जरासंध के अत्याचार से मुक्त करा ओर नई द्वारिका नगरी का निर्माण किया द्वारिका में सब सुख शांति से रहने लगे द्वारिका में ऋषि कुमार एक पत्र लेकर के आए जो की देवी रुक्मणी ने भेजा था भगवान ने शिशुपाल मगध नरेश के साथ युद्ध करके देवी रुक्मणी के साथ बड़े धूमधाम से पानी ग्रहण संस्कार किया
इस अवसर पर डॉक्टर दीपक त्यागी , अमित त्यागी , कृष्णा भारद्वाज , विमला देवी , विजय कुमार गिरी , जयप्रकाश शर्मा , महेंद्र सिंह त्यागी , योगेंद्र त्यागी , चौधरी उदयवीर सिंह , मिथलेश त्यागी , नीतू त्यागी , प्रीति त्यागी , प्रशांत त्यागी , दिनेश कुमार उर्मिला देवी , संजय भारद्वाज , मनोज शर्मा , ललित चौधरी आदि भक्तजन मौजूद रहे