सेल्समैन की हत्या में सेल्समैन पर लगाया हत्या का आरोप, एफआईआर की मांग

सेल्समैन की हत्या में सेल्समैन पर लगाया हत्या का आरोप, एफआईआर की मांग

हापुड़। थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत के निकट ठेके के सेल्समैन की मौत के मामले में परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और मौत को हत्या बताया। परिजनों ने मामले में सही जांच की मांग की है।

एसपी को दिए शिकायती पत्र में कपूरपुर क्षेत्र के गांव डहाना के प्रेमपाल सिंह राणा ने आरोप लगाया कि उनके तहेरा भाई मुनेंद्र उर्फ मोनू गांव सपनावत के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर सेल्समैन थे।

कुछ दिनों से ठेके के दूसरे सेल्समैन से उसका विवाद चला आ रहा था। 21 दिसंबर को दूसरे सेल्समैन ने ठेके के प्रबंधक व दो अन्य लोगों के साथ मिलकर मुनेंद्र उर्फ मोनू की हत्या कर दी। जिसके बाद उसके शव को गांव सपनावत के पास बंबे के निकट फेंक दिया गया।

हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक आया है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version