अमेरिका की सूची जारी,पिलखुवा की बेटी को मिली विश्वस्तरीय श्वार्ज़मैन स्कॉलरशिप,जनपद का नाम किया रोशन
, हापुड़।
पिलखुवा निवासी व दिल्ली हिंदी अकादमी के उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा की बेटी प्रस्तुति शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय मामलों में शोध के लिए न्यूयॉर्क,अमेरिका से शोधार्थियों की श्वार्ज़मैन स्कॉलरशिप की जारी सूची में चयन किया गया। पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय मामलों में शोध और भविष्य के नेतृत्व को तैयार करने के लिए पूरी दुनिया से केवल 150-200 प्रतिभाशाली युवाओं को दी जाती है यह स्कॉलरशिप अमेरिका,इंग्लैंड और चीन में शोधकार्य के लिए दी जाती है ।
दिल्ली हिंदी अकादमी के उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार 2024-25 के लिए चीन में शोध करने के लिए आज न्यूयॉर्क,अमेरिका से शोधार्थियों की सूची को जारी किया गया। जिसमें पिलखुवा निवासी उनकी बेटी प्रस्तुति शर्मा को इस स्कॉलरशिप के लियें चुना गया है। विश्व स्तर पर आयोजित की गई इस परीक्षा में 4200 बच्चों ने लन्दन के साक्षात्कार में भाग लिया। उनमें से 150 को यह स्कॉलरशिप मिली है। भारत से केवल दो युवा को चुना गया है प्रस्तुति शर्मा इसमें पहला स्थान प्राप्त किया है दूसरे स्थान पर मुंबई के एक युवक को यह स्कॉलरशिप मिली है।
उन्होंने बताया कि प्रस्तुति आगामी जुलाई में अध्ययन के लिए शिंगुआ विश्वविद्यालय बीजिंग चीन चली जाएंगी।जिसका एक वर्ष का पूरा खर्चा यह संस्थान उठाएगा।
प्रारंभ से ही मेधावी छात्र के रूप में रही प्रस्तुति शर्मा ने 12वीं कक्षा में इतिहास विषय में 100 में से 100 अंक लाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। नवयुग स्कूल लक्ष्मीबाई नगर से कक्षा 12 पास करने के बाद,करोड़ीमल कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से भूगोल विषय में बीए हॉनर्स पास करके टीच फॉर इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के साथ जुड़ गई। संप्रति वे राजनीति विज्ञान में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर में अध्ययन कर रही है। भरतनाट्यम नृत्य,संगीत और भ्रमण में रुचि रखने वाली प्रस्तुति शर्मा ने अपने परिवार, क्षेत्र व पिलखुवा का सम्मान बढ़ाया है। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने ने प्रस्तुति शर्मा और उनके परिवार को बधाई दी है।