फ्लैट बेचने के नाम पर ठगे 36 लाख रुपये पुलिस ने दर्ज की शिकायत
गाजियाबाद:
मकान दिलाने के नाम पर एक युवक से प्रॉपर्टी डीलर व उसके दो साथियों ने 36 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नंदग्राम की विकलांग कॉलोनी में रहने वाले अजीत कुमार ने बताया कि उन्हें एक घर की जरूरत थी, जिसके लिए उनकी मुलाकात तुराब नगर में रहने वाले सुनील कुमार अरोड़ा से हुई. उन्होंने उन्हें गोविंदपुरम आई-ब्लॉक में 111.54 मीटर का एक फ्लैट दिखाया, जो उन्हें पसंद आया और अजित की मुलाकात गोविंदपुरम में रहने वाले प्रबल सूद और उनकी पत्नी गितिका सूद से हुई।
फ्लैट पर कब्जा नहीं किया गया है
दंपती ने फ्लैट को अपना बताया और सौदा 36 लाख रुपये में तय किया, बैनामा से पहले सात लाख रुपये नकद लिए गए थे। बाकी पैसा अजीत ने सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से लोन लेकर चेक के माध्यम से दिया। 8 सितंबर 2017 को फ्लैट की रजिस्ट्री अजीत के पक्ष में हो गई, लेकिन फ्लैट पर कब्जा नहीं हुआ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया
उन्होंने फ्लैट डेवलप करने को कहा तो 10 हजार रुपये प्रति माह किराया देने की बात भी कही। आरोप है कि बाद में न तो फ्लैट दिया और न ही किराया। फ्लैट पर कब्जा करने पर धमकी दी जाती है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुनील कुमार अरेडा, प्रबल सूद और गितिका सूद के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।