हिंदुस्तान में जन्मे हर व्यक्ति के पूर्वज हैं भगवान राम – सिक्का
हापुड़। उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संजीव गोयल सिक्का आज टियाला गांव में किसानों को संबोधित किया संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में जन्में प्रत्येक व्यक्ति के पूर्वज भगवान राम है भगवान राम ही सृष्टि के का प्रारंभ और उनसे ही अंत है उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पूरे देश में दीपावली समारोह होगा भगवान राम जब 14 वर्ष के उपरांत अयोध्या आए थे तो पूरे देश में जब दीपावली मनाना प्रथम प्रारंभ हुआ और एक बार पुन: भगवान राम अयोध्या में लगभग 500 वर्षों बाद स्थापित होने जा रहे हैं इस अवसर पर पूरे देश में दिवाली मनाई जाएगी विपक्षी कहते थे कि भाजपा की किथनी और करनी में बहुत अंतर है वह कहते थे कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे भाजपा सरकार ने घोषित कर दिया की रामलला आप आ गए मंदिर भी बना गए और तारीख भी बता गए और विपक्षियों के मुँह पर ताला भी लगा गए आज भी विपक्ष और आतंकी संगठन इस फिराक में है कि इस प्रकार सरकार की मनसूबों पर पानी फेर दिया जाए लेकिन भारत की जनता यह बता देना चाहती है की न तो विपक्ष और न ही आतंकवादीयों से अब सरकार डरने वाली नहीं है इस अवसर पर मुकेश प्रधान मनवीर सुभाष वीरेंद्र रामवीर सुशील राजकुमार अशोक पाल गंगा पार डॉक्टर रमेश अरोड़ा विकास पाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।