हापुड़ में फूटा कोरोना बम ,जनपद में मिलें पिता पुत्र सहित 11 कोरोना मरीज


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में लोगों की लापरवाही से फिर एक बार कोरोना धीरे धीरे बढ़ रहा है।
जनपद में दो दिन में पिता पुत्र सहित जनपद में 11 कोरोना मरीज मिलनें से हड़कम्प मच गया। सभी को आईसोलेट कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार देश भर में बढ़ रहे कोरोना के मद्देनजर हापुड़ जनपद में भी एक्टिव केसों की संख्या बढ़ रही हैं।
जनपद में हापुड़ के रेलवे रोड स्थित एक विद्यालय में दो जबकि नवादा में भी एक कोरोना मरीज मिला हैं।हापुड़ के कोठीगेट निवासी पिता पुत्र,सिम्भावली शुगर मिल में एक,नानपुर में एक,हाफिजपुर में एक,गोयना में एक,एफसीआई कालोनी में एक,देहपा में एक मरीज मिलें है । राहत की बात ये हैं कि हापुड़ जिले में अभी ओमिक्रॉन का कोई केस दर्ज नहीं किया जा सका है।
सीएमओ डॉ.रेखा शर्मा से कोरोना नियमों के पालन करनें की अपील की हैं।

Exit mobile version