हापुड़। मोदी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अमृत कलश सम्मान से सम्मानित किया गया।
श्री पीतांबरा विद्यापीठ सीकरी तीर्थ मोदीनगर के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए श्री पितांबरा विद्यापीठ सीकरी तीर्थ मोदीनगर के अधिष्ठाता व राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय ज्योतिष परिषद भारत आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री तथा अनिल कुमार जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जनपद गाजियाबाद के द्वारा संयुक्त रूप से डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल को शोल ओढा कर व प्रमाण पत्र देकर अमृत कलश सम्मान से सम्मानित किया गया ।
चंद्रशेखर शास्त्री जी ने बताया कि यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण व इस धरा को प्रदूषण मुक्त करने के प्रयासरत व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रदान किया जाता है और उन्होंने बताया कि हमारी विद्यापीठ आगामी जुलाई माह से विद्यालय में पर्यावरण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को अमृत कलश छात्र सम्मान और अमृत कलश छात्रवृत्ति से छात्रों को सम्मानित किया जाएगा
सतीश चंद्र अग्रवाल विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों के माध्यम से समाज में अनेक जागरूकता कार्यक्रमों के द्वारा जैसे जल संरक्षण, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, नशा मुक्ति ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, वृक्ष लगाओ अभियान ,स्वच्छता अभियान सड़क सुरक्षा, स्कूल चलो अभियान ,योग करो अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक हटाओ अभियान द्वारा समाज में जन जागरूकता का सराहनीय कार्य कर रहे हैं अभी हाल ही में सतीष चंद अग्रवाल को पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नोएडा में आयोजित एक समारोह में ग्रीन थिंकर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है आज मोदी कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में और पर्यावरण की दृष्टि से भी प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान रखता है विद्यालय के छात्र पिछले कई वर्षों से बोर्ड परीक्षा में जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर रहे हैं बल्कि बोर्ड परीक्षा में ही नहीं विद्यालय की हर गतिविधि में जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक स्थान प्राप्त कर रहे हैंइसके लिए प्रधानाचार्य जी और विद्यालय के शिक्षक सभी सम्मान के पात्र हैं आज जैसे ही हम मोदी कॉलेज में प्रवेश करते हैं तो हमें विद्यालय का हरा भरा वातावरण किसी यूनिवर्सिटी जैसा अनुभव होता है