हापुड़ के उघमी की फैक्ट्री में पड़ी डकैती, पुलिस ने दर्ज की चोरी, आईजी से की शिकायत
हापुड़/खरखौदा। हापुड़ निवासी एक उघमी की धीरखेड़ा इन्डस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री में एक दर्जन बदमाशों ने डकैती डालकर लाखों रूपए का सामान लूट ले गए। पुलिस ने मामला चोरी में दर्ज किया है। पीड़ित उघमी ने मामले की शिकायत आईजी से की है।
हापुड़ निवासी उद्यमी नीरज कंसल ने बताया कि धीरखेड़ा में उनकी गणपति पैकर्स लेमिनेट्स के नाम फैक्ट्री है। बीती 26/27 की रात्रि को 10-12 सशस्त्र बदमाशों ने फैक्ट्री पर धावा बोला और वहां मौजूद चौकीदार को हथियार के बल पर बंधक बनाकर मारपीट की। इसके बाद बदमाशों ने फैक्ट्री से मशीनों की नौ मोटर, कॉपर का केबल आदि सामान लूट लिया। लूटे गए सामान की कीमत करीब 10 लाख रू है। इस घटना के बारे थाना खरखौदा पुलिस को पूरी घटना बताई। लेकिन थाना खरखौदा पुलिस ने मामले में डकैती न दर्ज कर केवल साधारण चोरी में दर्ज किया है।
उद्यमी ने एसपी देहात से शिकायत कर थाना खरखौदा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने तथा फैक्ट्रियांे की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।