हापुड़। हापुड़ की बेटी व आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की छात्रा सुहानी नए दिल्ली में आयोजित
राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत हापुड़ का नाम रोशन किया। शिक्षिकाओं ने छात्रा को बंधाई दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी सुहानी नगर के आर्य कन्या पी.जी कॉलिज, हापुड़ की बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
सुहानी नए दिल्ली में
पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन ऑफ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 69 किग्रा भारवर्ग में अपने सभी प्रतिद्विद्वियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक
जीतने वाली सुहानी का 69 किग्रा0 भारवर्ग में सहभागिता हेतु चयन हुआ है। तमिलनाडु में 12 से 14 मई 2023 तक होने वाली राष्ट्रीय पावरलिफ्टिं प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगी।