सुमतिनाथ जैन मंदिर में स्नात्र पूजा संपन्न-नरेंद्र जैन
हापुड़। गढ़ रोड स्थित दादाबाड़ी मोहल्ले में स्थित सुमतिनाथ जैन मंदिर में पर्युषण पर्व 31 अगस्त से शुरू गया है जोकि 7 सितंबर को समाप्त होगा।
मंदिर के सेवादार नरेंद्र जैन (अरिहंत फर्नीचीर वाले) ने बताया कि पर्युषण पर्व पर सुबह व शाम को मंदिर में भक्ति कार्यक्रम पेश किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि पर्यूषण पर्व के सातवें स्नात्र पूजा संपन्न हुई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर के भजन गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कल 7 सितंबर को सुबह मंदिर में शांति पाठ तथा शाम को सांवत्सरीक प्रतिक्रमण (क्षमावाणी पर्व) मनाया जाएगा।
पूजा में मंदिर के व्यवस्थापक अशोक जैन एडवोकेट, प्रेमचंद जैन, राजीव जैन, नरेंद्र जैन, संजीव जैन बंटी सर्राफ, भुवन जैन, धनेश जैन, पुष्पा जैन, लता जैन, अंजू जैन, सरोज जैन, अनिता जैन, रंजना जैन आदि मौजूद थी।