सीडीओ व एडीएम ने उघोग बंधु की बैठक में अधिकारियों के कसे पेच,व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह और अपर ज़िलाधिकारी श्रद्धा शांडियाल द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में उद्योग बंधु की बैठक जिले के सभी विभागों के अधिकारी और व्यापारी एसोसिएशन के साथ की।
बैठक में उपस्थित भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनीष गर्ग (नीटू) ने ततारपुर के पास लगे उद्योगों की समस्या से अवगत कराया। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वाले) ने कहा कि उधमियों को एकल बिंदु योजना का लाभ मिलना चाहिए। प्रमोद अग्रवाल ने खुर्जा पेच की सड़के और नाला बनवाने की मांग की, आई आई ए के राजेन्द्र गुप्ता (पाइप वाले) ने भी धीरखेड़ा की समस्यों में शीघ्र निस्तारण की मांग की।
मुख्य विकास अधिकारी ने उधमियों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समस्यों के निस्तारण पर जोर दिया।
इस अवसर पर लोहा व्यापार संघ के संरक्षक विजेंद्र गर्ग (लोहे वाले), हापुड़ युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजीव गर्ग (दत्तियाने वाले), साबुन एसोसिएशन से सोनू बंसल, सहित पिलखुवा, एम जी रोड के उधमियों ने भाग लिया।