सिर पर शराब से भरा गिलास रखकर ठुमके लगाते हुए शिक्षक का वीडियों वायरल, बीएसए ने किया सस्पेंड

हापुड़।

बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक आए दिन किसी ना किसी रूप में चर्चाओं में रहते हैं। अब एक शिक्षक का सिर पर शराब का गिलास रखकर ठुमके लगाते हुए नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीएसए ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया। हांलांकि बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों में नाराजगी है। उनका कहना हैं कि क्या शिक्षक अपनी प्राईवेट लाईफ में कुछ भी नहीं कर सकता है। यह कथित वीडियो शिक्षक के घर का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ ब्लाक के मलकपुर गांव
मलकपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक सुनील कुमार का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में मास्टर जी अपने दोस्तों के साथ सिर पर शराब का गिलास लगाकर जमकर ठुमके लगा रहे हैं।

मामले की शिकायत होने पर बीएसए रितु तोमर ने बताया कि यह मामला गंभीर है। यह शिक्षक के चरित्र के विपरीत है। वायरल वीडियो के आधार पर शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया है। मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बीएसए ने रील बनाने के आरोप में तीन शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर दिया था।

Exit mobile version