साइबर ठगों ने ओएलएक्स पर स्कूटी का विज्ञापन देकर हेड कांस्टेबल से की 44 हजार रुपए की ठगी

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र की पुलिस लाईन में तैनात एक हेड कांस्टेबल से साइबर ठगों ने ओएलएक्स पर सस्ती स्कूटी का विज्ञापन देकर आनलाइन 44 हजार रुपए की ठगी की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हापुड़ के मेरठ रोड़ स्थित पुलिस लाईन में तैनात हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने बताया कि उसे एक स्कूटी की जरूरत थी,जिसे खरीदने के लिए वह ओएलएक्स पर सर्च कर रहा था, तभी उसे एक नयी स्कूटी संस्ते दामों पर दिखाई थी।

उसने स्कूटी मालिक से आनलाइन बात कर 44120 रुपये स्कूटी खरीदनें के लिए फोन पे कर दिए‌ , परन्तु अभी तक पीड़ित को स्कूटी नहीं मिल सकी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version