सांसद व विधायक ने किया 10.19 करोड़ की सड़कों का लोकार्पण,केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया – सांसद राजेंद्र अग्रवाल
हापुड़।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गुरुवार को सांसद व विधायक ने किया 10.19 करोड़ की सड़कों का लोकार्पण किया।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछा रही है। सड़क विकास का बड़ा पैमाना है।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आढ़ती ने हापुड़ में ग्राम बछलौता के तहत प्रस्तावित एवं भारत सरकार द्वारा स्वीकृत लगभग 10 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से लंबाई 9 किलोमीटर नेशनल हाईवें-24 बाबूगढ़ से बुलंदशहर बॉर्डर वाया बछलौता का मार्ग का लोकार्पण किया।