सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कियाअटल गौरव पार्क का लोकार्पण ,भगत सिंह सहित महान विभूतियों को किया समर्पित

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

नगर.पालिका परिषद द्वारा सरकारी खर्चे से बनाएं गए अटल गौरव पार्क का लोकार्पण गुरुवार को सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने तहसील चौपलें के निकट किया।

भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह एक बहुत ही सुंदर पार्क शहर के बीचो-बीच बनाया है । आज के व्यस्ततम समय है इसमें पार्क में घूमना वह हमारे आसपास हरियाली होना बहुत आवश्यक है क्योंकि हम देख रहे हैं कि दिन प्रतिदिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है जिससे मनुष्य की सेहत खराब होती जा रही है लेकिन यदि निरंतर हम पार्क में जाकर के घूमे व्यायाम करें तो हमारे रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा कि जब से 2014 से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में आई है चहुमुखी विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है की हर स्तर पर विकास अवश्य होना चाहिए ।

जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी ने कहा कि इस पार्क में जो अटल जी की प्रतिमा लगी है वह अपने आप में ही देखने लायक है पार्क में चारों ओर अटल जी के जीवन से जुड़े हुए बातें लिखी हैं यह भी हमारे लिए एक प्रेरणा स्रोत है हापुड़ की जनता के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि साबित होगी।विधायक विजयपाल आढती ने कहा कि अटल गौरव पार्क शहर के लिए वरदान साबित होगा यहां नगरपालिका चाहती तो कुछ और भी बना सकती थी परंतु पार्क बनाकर के बच्चों का मनोरंजन हो बड़े बुजुर्गों को फायदा मिले इस दिशा में नगरपालिका ने कार्य किया है ।

नगर पालिका ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पाक शहीद भगत सिंह पार्क तात्या टोपे पार्क गुरु नानक देव पार्क आदि महान विभूतियों के नाम के ऊपर पर जनता को पार्क समर्पित किए हैं ।

उधर पंजाबी समाज ने समारोह में राजेन्द्र अग्रवाल का अभिनदंन किया।

Exit mobile version