समाज को मजबूत करनें व प्रत्येक क्षेत्र में भागेदारी के लिए पंजाबी यूथ ब्रिगेड का गठन, एकलव्य सिंह सहारा बनें प्रमुख

हापुड़। पंजाबी समाज द्वारा मौजूदा हालतों को मद्देनज़र रखते हुए एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिस दौरान समाज से जुड़े लोगों ने अपनी भारी भागीदारी दिखाई। बैठक के दौरान सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा के अलावा हर साल होने वाले पंजाबियों के कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए। इस दौरान समाज को विस्तार के लिए एक यूथ ब्रिगेड का गठन किया गया।

पंजाबी यूथ ब्रिगेड* नामक पंजाबी समाज की युवा विंग को बनाया गया है। जिसकी कमान सरसहमति से एकलव्य सिंह सहारा के हाथों में दी गई है। बैठक के दौरान एकलव्य सिंह ने कहा कि समाज की एकता में ही शक्ति है।

शहर के हर हिस्से से आए समाज के लोगों ने हर मुद्दे में अपनी एक राय रखने पर एकता जताई। इस दौरान पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, ख़ेम सिंह सहारा, राजेश नारंग, मान सिंह, बिल्ला सिंह, कमलदीप अरोड़ा, सौरभ सिक्का, आशीष गाबा, कपिल मुंजाल, राजा सिंह, मनजीत सिंह, नितिन अरोड़ा, यशु ढिंगरा, कशिश नारंग, कानिक क़ेहर अमरदीप कलैर आदि पंजाबी सिख भाई उपस्थित रहे।

Exit mobile version