सपाईयों ने मनाई छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि

हापुड़। समाजवादी पार्टी जिला
कार्यालय बुलंदशहर रोड हापुड़
पर छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि मनाई गई स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि पर माननीय जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर जी द्वारा उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सभी ने छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी को याद किया समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सभी ने 2 मिनट का मौन धारण करके व पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की माननीय जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर जी ने छोटे लोहिया जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छोटे लोहिया
जनेश्वर मिश्रजी समाजवाद के पुरोधा राम मनोहर लोहिया जी के सिद्धांतों को ऐसे अपनाया कि बन गए ‘छोटे लोहिया’
उत्तर प्रदेश के बड़े समाजवादी नेता थे
जनेश्वर मिश्र जी
को छोटे लोहिया भी कहा जाता है। इसके पीछे कारण है कि लंबे समय तक राम मनोहर लोहिया के साथ काम करते हुए उन्होंने उनके गुणों को काफी हद तक खुद में आत्मसात कर लिया था। लोगों को उनमें लोहिया की छवि दिखती थी, जिसके कारण उनका नाम छोटे लोहिया पड़ गया था।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी राजनीति की चर्चा हो तो जनेश्वर मिश्र का नाम लिए बिना यह चर्चा पूरी नहीं होती। सपा मुखिया अखिलेश यादव जी समाजवाद पर बोलते हुए जनेश्वर मिश्र का नाम जरूर लेते हैं। समाजवादी नेता और कार्यकर्ता जनेश्वर मिश्र को छोटे लोहिया के नाम से भी पुकारते हैं
जनेश्वर मिश्र का जन्म
5 अगस्त 1933 को बलिया के शुभ नाथहि गांव हुआ था जनेश्वर मिश्रा समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के बड़े अनुयायियों में गिने जाते है थे। छात्र जीवन में ही उनके ऊपर लोहिया के विचारों का प्रभाव पड़ गया था। समाजवादी युवजन सभा जॉइन करने के बाद जनेश्वर मिश्र जी पहली बार राम मनोहर लोहिया के संपर्क में आए। यूपी के पूर्व मंत्री नारद राय की मानें तो मिश्रा ने राम मनोहर लोहिया के साथ लंबे समय तक काम किया था। इस दौरान उन्होंने लोहिया के विचारों और उनके काम करने के तरीकों को ऐसे अपना लिया था, जैसे वह उनकी परछाईं हों। यही कारण था कि एक बार इलाहाबाद में आयोजित जनसभा में समाजवादी नेता छुन्नू ने कहा था कि जनेश्वर मिश्र के अंदर राम मनोहर लोहिया के सारे गुण हैं और इसलिए वे एक तरह से ‘छोटे लोहिया’ हैं। इसके बाद से ही जनेश्वर मिश्र का नाम छोटे लोहिया मशहूर हो गया। पुण्यतिथि के इस अवसर पर माननीय आनंद गुर्जर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, संजय सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष / जिला मीडिया प्रभारी, श्याम सुंदर भुर्जी , इकबाल कुरैशी, अयूब सिद्दीकी, उम्रदराज भाटी, राजेश यादव, पुरुषोत्तम वर्मा, मोहसिन सलमानी, राजेश यादव, शिवकुमार यादव, राकेश यादव, सुहेल कुरेशी, आस मोहम्मद, आदेश गोस्वामी, आदि लोग मौजूद रहे

Exit mobile version