देवनंदनी अस्पताल के सामने बेटे के कष्ट दूर करने की बात कहकर टप्पलबाज महिला के कुंडल उतारकर हुए फरार
हापुड़ (रिशु सिंह)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के देवनंदनी अस्पताल के सामने तीन टप्पलबाजों ने बेटे के कष्टों को दूर करने की बात कहकर एक महिला को सम्मोहित कर कानों के कुंडल छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला को होश आने पर वह सड़क पर ही गिरकर जोर जोर से रोने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के भीमनगर निवासी नीतू किसी कार्य से बाजार से घर लौट रही थी,तभी देवनंदनी अस्पताल के सामने तीन टप्पलबाजों ने महिला को उनके बेटे के कष्ट दूर करने की बात कहकर महिला को सम्मोहित कर कान से सोनें के कुंडल उतारकर कर फरार हो गए।
महिला को होश आने पर वह बिलख बिलख कर रोने लगी और अपने कुंडल वापस दिलवाने की मांग की।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी पकड़े जायेंगे।