95 बच्चियों का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

95 बच्चियों का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

हापुड़ । बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 95 नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विधायक विजयपाल आढ़ती की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी नवजात बालिकाओं को बेबी किट, फूड पैकेट, मिठाई और केक जैसे उपहार वितरित किए गए।

जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, जिनमें वूमेन पावर लाइन (1090), महिला हेल्पलाइन (181), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076) और चाइल्डलाइन (1098) शामिल हैं।

साथ ही, महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और स्पॉन्सरशिप योजना की विस्तृत जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से पंकज यादव, मनीष द्विवेदी, रिंकु सिंह, हुमा चौधरी और वन स्टॉप सेंटर से सोनिया और लक्ष्मी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में विधायक ने बेटा-बेटी में भेदभाव समाप्त करने का आह्वान किया और कहा कि दोनों को समान शिक्षा का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे बेटियां भी आत्मनिर्भर बनकर परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर सकेंगी।

Exit mobile version