मतदान लोकतंत्र का त्यौहार है – सीओ अनीता चौहान

मतदान लोकतंत्र का त्यौहार है क्षेत्राधिकार अनीता चौहान

कार्यक्रम में 11 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

हापुड़।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जागरूकता अभियान के तहत समिति द्वारा केoएमoएस इंटर कॉलेज में मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से रंगोली एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को समझते हुए मतदान करने की अपील की जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत समिति द्वारा रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया ।

कार्यक्रम में सीओ अनीता चौहान ने कहा कि मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है मतदान लोकतंत्र का त्यौहार है उन्होंने संस्था द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और विजय प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है ।

थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने कहा कि वोट का इस्तेमाल करना जरूरी है मतदान करना अधिकार है मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

समिति द्वारा रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया है यह एक अच्छी पहल है उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं दी और छात्र-छात्राओं को जागरूक नारों व स्लोगन लिखने पर प्रोत्साहित किया ।

विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता भारद्वाज ने कहा कि बूढ़े हो या जवान सभी को मतदान करना चाहिए और लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए।

इस मौके पर रंगोली प्रतियोगिता में 11 स्कूलों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान के o एम o एस oइंटर कॉलेज की छात्रा अमीन और अनुष्का ने प्राप्त किया दूसरा स्थान आरoडीo पब्लिक स्कूल के नव्या और पलक तथा तृतीय स्थान मिल्टन एकैडमी की साक्षी और तराना ने प्राप्त किया रंगोली प्रतियोगिता में नील गगन इंटरनेशनल स्कूल से कोमल चौधरी , रिमशा इकरा सैफी ,सुपर जूनियर हाई स्कूल से कनक , धानी ,कोहिनूर पब्लिक स्कूल से निशा ,इकरा एसo एस oजूनियर हाई स्कूल से चंचल, याशिका, एस oएस o इंटर कॉलेज से परी, स्वाती ,प्रेमवती मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज से नैना , मुनीरा तृप्ति पब्लिक स्कूल से निशिका गोयल अरीबा ने भाग लिया संस्था द्वारा सभी को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए वहीं स्लोगन लिखकर तनिष्क, पलक, हर्ष, खुशी, सुलेमान ,अरमान ,ऋषभ, शरद ,अंजलि ,सदफ, रणविजय, तनिष्क ,पारस, गगन, अभी, हर्ष, हिमानी ,अनम ,गोल्डी ,गुंजन , मनदीप तोमर ,अखिल तेवतिया ने स्लोगन लिखकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया इस मौके पर रेखा ठाकुर ,तपस्या कौशिक ,हिमानी शर्मा ,उर्मिला शर्मा ,सुधा गुप्ता, पिंकी ,सुमन रोहिल्ला ,गुनगुन शर्मा, पूजा रानी, रश्मि राघव ,प्रीति शर्मा ,दीपक ,आरती सिंगल ,मीनू, मिथिलेश आर्य ,डोली कार्दंमबाल , तरुण बंसल जगदीश करी सुशील कुमार,आदि ने सहयोग किया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी एवं मोहिनी शर्मा अध्याय वेलफेयर सोशल ऑर्गेनाइजेशन महिला मोर्चा अध्यक्ष ,चरणजीत, राशिद खान ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया
मतदान करना गर्व है जनता का यह पर्व है नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया मंच संचालन राजेंद्र सिंह राठी ने किया।

Exit mobile version