जिलें में लगातार कुंभ मेलें में जा रही है रोडवेज बसें, 60 बसें हुई रवाना

जिलें में लगातार कुंभ मेलें में जा रही है रोडवेज बसें, 60 बसें हुई रवाना

हापुड़। महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए परिवहन निगम की ओर से महाकुंभ क्षेत्र में अतिरिक्त रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। हापुड़ रोडवेज डिपो से अभी तक 60 रोडवेज बसें महाकुंभ में भेजी जा चुकी हैं, अगले दो दिन में 40 और बसें प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। महाकुंभ की शुरुआत होने से पूर्व ही परिवहन निगम भी महाकुंभ की तैयारियों में जुट गया था। हापुड़ रोडवेज डिपो से महाकुंभ के लिए 100 रोडवेज बसों की मांग की गई थी। इसके बाद से इन सभी बसों को भगवा रंग में रंगकर, खिड़की व लाइटों को दुरुस्त किया गया और म्यूजिक सिस्टम भी लगाए गए। दो दिन से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज बसें रवाना हो रही हैं। अभी तक 60 बसों को महाकुंभ के लिए भेजा जा चुका है, जो वहां से विभिन्न मार्गों पर संचालित होंगी। अगले दो दिनों में 40 बसें और रवाना की जाएंगी। ऐसे में यात्रियों को बसों की किल्लत से जूझना पड़ेगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है डिपो में कुल 129 अनुबंधित और निगम की बसें शामिल हैं। इसमें से निगम की 100 बसें महाकुंभ के लिए भेजी जा रही हैं। शेष बसों का संचालन लोकल मार्गों पर कराया जाएगा।

Exit mobile version