अंडर-16 क्रिकेट लीग का पर प्राधिकरण वीसी डॉ नितिन गौड़ ने किया शुभारंभ – मेरठ की टीम ने हापुड़ को 122 रन से हराया

अंडर-16 क्रिकेट लीग का पर प्राधिकरण वीसी डॉ नितिन गौड़ ने किया शुभारंभ – मेरठ की टीम ने हापुड़ को 122 रन से हराया

हापुड़। जेएमएस के मैदान पर बुलंदशहर और हापुड़ क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर-16 क्रिकेट लीग के पहले मैच में मेरठ की टीम ने हापुड़ को 122 रनों से हरा दिया। मेरठ की तरफ से आकाश और अमोग जिंदल ने शतक लगाए। अमोग को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

वरिष्ठ पत्रकार स्व. अनिल त्यागी के जन्मदिवस पर जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के मैदान पर सोमवार से अंडर-16 लीग का शुभारंभ हुआ। पूर्व डीजीपी व उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक डीएस चौहान व एचपीडीए वीसी डॉ. नितिन गौड़ ने लीग का शुभारंभ किया। पहला मैच हापुड़ व मेरठ की टीम के बीच खेला गया। 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ की टीम की शुरूआत शानदार रही। पारी की शुरूआत करने उतरे श्रीकांत आठ गेंद में 15 रन बना सके। आकाश त्यागी और अमोग जिंदल ने पारी को संभालते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी की। आकाश त्यागी ने 79 गेंद पर 101 रन की पारी खेली, जबकि अमोग जिंदल ने 88 गेंद पर 118 रन बनाए। हापुड़ की ओर से ऋषभ, रिहान, कनिष्क ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हापुड़ की टीम की शुरूआत सही रही, लेकिन कुछ ही ओवर बाद विकेट गिरते गए। ओपनर श्रेष्ठ कसाना ने 61 गेंद पर 50 और अंकित सहवाग ने 36 गेंद में 24 रन का योगदान दिया। 35 ओवर में हापुड़ की टीम सात विकेट खोकर 168 रन बना सकी। मेरठ की टीम ने 122 रन से मैच जीता। मेरठ की ओर से अर्श कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। बुलंदशहर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अमरीश गुप्ता, राजेश शर्मा व हापुड़ जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष नवीन सचदेवा ने अमोग जिंदल को मैन ऑफ द मैच का खिताब देकर सम्मानित किया।

क्रिकेट में सफलता के लिए चाहिए अच्छी तकनीक – डीएस चौहान

– – पूर्व डीजीपी व उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक और एचपीडीए वीसी ने खिलाड़ियों में भरा जोश

हापुड़। पूर्व डीजीपी व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक और उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने कहा कि अंडर-16 क्रिकेट की पहली सीढ़ी है, इसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आप अंडर-19 खेलेंगे, अंडर-20 खेलेंगे। अच्छी तकनीक के साथ क्रिकेट में सफलता संभव है।

डीएस चौहान मंगलवार को जेएमएस के ग्राउंड पर वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अनिल त्यागी के जन्मदिन पर आयोजित अंडर-16 क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अनिल त्यागी के जन्मदिन पर उनकी याद में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है, इससे अच्छी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती है। अपनी ईमानदार पत्रकारिता से उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी थी। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफल खिलाड़ियों को ही रणजी और राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिलेगा। 16 साल की उम्र पूर्ण कर चुके खिलाड़ियों को अपनी तकनीक विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए। अच्छी तकनीक के साथ आप लंबा क्रिकेट खेल सकेंगे। आज के युवा प्रीमियर लीग को देखकर अपने क्रिकेट को ढालते हैं, जो सही नहीं है। जब तक आपकी तकनीक ठीक नहीं होगी तब तक आप अच्छे खिलाड़ी नहीं बन सकते।

क्रिकेट में सफलता के चार टिप्स हैं, जिसमें स्पीड, स्ट्रेंथ, स्टेमिना और स्किल, ये चार एस अवश्य ध्यान में रखें। स्पीड आपकी रनिंग, दौड़, फुर्ती से आएगी, जितना आपके अंदर स्ट्रेंथ होगी उतना ही लंबा क्रिकेट खेल सकेंगे। स्टेमिना भी इसी का अंग है, स्किल का अर्थ आपके शॉट, बॉलिंग, फिल्डिंग से है।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट में बहुत अच्छा भविष्य है, यूपी क्रिकेट के संरक्षक राजीव शुक्ला का योगदान अतुल्य है, उन्होंने यूपी के खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ किया है बल्कि बहुत से टूर्नामेंट भी यूपी में लेकर आए। उन्होंने यूपी प्रीमियर लीग भी शुरू की है, जिसमें कम से कम 150 खिलाड़ियों को मौका मिलता है। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक युद्धवीर त्यागी, राकेश मिश्रा, अंशुल मित्तल, अमरीश गुप्ता, जेएमएस के निदेशक आयुष सिंहल, रोहन सिंहल के सहयोग को भी उन्होंने सराहा।

एचपीडीए के वीसी डॉ.नितिन गौड ने कहा कि हापुड़ में इस तरह के टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच मिल रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अवनीश त्यागी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अनिल त्यागी प्रतिभा के धनी थे, खेलों को लेकर भी उनमें उत्सुकता बनी रहती थी। उनके जन्मदिन पर यह टूर्नामेंट उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। हापुड़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विपिन गुप्ता ने अतिथियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुश्ती रामकुमार त्यागी, एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. सुदर्शन त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र गुर्जर, उपाध्यक्ष डॉ. आयुष सिंहल, नवीन सचदेवा, बुलंदशहर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अंशुल मित्तल, उपाध्यक्ष अमरीश गुप्ता, राजेश शर्मा, साजिद खान आदि थे।

Exit mobile version