सदर एसडीएम ने रैन बसेरे किया निरीक्षण,निराश्रित लोगों में बांटे कंबल
-सडक़ किनारे सो रहे निराश्रित लोगों को रैन बसेरे में पहुंचवाया
-नगर क्षेत्र में तीन अस्थाई रैन बसेरे व 100 बैड का आश्रय स्थल संचालित
,हापुड़ ।
दिसंबर माह के आगमन से रात्रि में प्रतिदिन बढ़ रही ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने शहर में विभिन्न स्थानों पर तीन अस्थाई रैन बसेरे व बुलन्दशहर रोड ईदगाह मार्ग पर 100 बैड का आश्रम स्थल शुरू करा दिया है। गत बुधवार की देर शाम सदर उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा ने अतरपुरा चौपला स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया,साथ ही गरीब निराश्रित लोगों में कंबल वितरित किये।
डिप्टी कलेक्टर व हापुड़ नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दिसंबर माह के आगमन रात्रि में प्रतिदिन ठंड बढ़ती जा रही है। जिसके मद्देनजर नगर पालिका परिषद द्वारा दिल्ली रोड स्थित प्राइवेट बस स्टैंड,अतरपुरा चौपला व रेलवे रोड पर अस्थाई रैन बसेरा शुरू कर दिया है। इसके अलावा ईदगाह रोड पर भी सौ बैड का आश्रय स्थल संचालित है।
गौरतलब है,कि शासन ने भी जिले में अलाव जलाने व गरीब लोगों में गर्म कंबल वितरण करने के लिए 16.50 लाख रुपये की धनराशि भेजी है।
सदर एसडीएम अंकित वर्मा द्वारा अतरपुरा चौपला स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। रैन बसेरे में रुकने वालों से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बार में भी जानकारी दी। एसडीएम ने गरीब निराश्रित लोगों में गर्म कंबलों को वितरण किया। साथ सडक़ किनारे सो रहे निराश्रित लोगों को रैन बसेरे में पहुंचवाया।
उन्होंने बताया कि रात्रि में सदर तहसील क्षेत्र में नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाये जा रहे है।