हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव लटका मिला। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पीएम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह गढ़ के घोड़ा फार्म के पास एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने शव को देख पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नीचें उतार पीएम को भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अजय शर्मा निवासी रोडवेज बस अड्डे के पास जवाहर मंडी गढ़मुक्तेश्वर के रूप में शिनाख्त हुई है। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।