शहर में जल निकासी के लिए नगरपालिका 2.5 करोड़ रुपये से बनायेगी नालें
हापुड़। शहर में सालों से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए हापुड़ नगरपालिका 2.5 करोड़ रुपये से तीन नालों का निर्माण करेगी।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र में बरसात के दिनों में जलनिकास ना सोनें के कारण शहर जलमग्न हो जाता है। इसका मुख्य कारण शहर में जलनिकास के लिए ठीक से नालों का निर्माण ना होना हैं,जिसके लिए अनेक बार लोगों ने प्रदर्शन कर हंगामा भी कर चुके हैं।
ईओ मनोज कुमार ने बताया कि शहर के लोगों को जलभराव से मुक्ति दिलवानें के लिए तीन स्थानों पर नाला निर्माण के लिए भेजा गया प्रस्ताव पास हो गया है।
उन्होंने बताया कि गढ़ रोड पर समस्या का समाधान करने के लिए पेट्रोल पंप से मंडी की तरफ नाला निर्माण कराया जाएगा।