हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
देहात थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर स्थित एक अस्पताल के बाहर शराबियों ने अपना अड्डा बना लिया है। शाम होते ही यहां पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है और खुलेआम जाम छलकते हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हुआ है। अब पुलिस शराबियों पर कार्रवाई की बात कह रही है।
गढ़ रोड पर शहर का एक बड़ा निजी अस्पताल स्थित है। इस अस्पताल के पास में ही शराब का ठेका स्थित है। जबकि अस्पताल के बाहर काफी संख्या में खानपान और नाॅनवेज की रेहड़ी और पटरी स्थित है। शाम होते ही इन सभी स्थानों पर शराबियों की महफिल शुरू हो जाती हैं। शराबियों के वहां खड़े होने और खुलेआम जाम छलकने के बाद इस मार्ग से लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। शराबियों के खुलेआम जाम छलकने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग स्थानीय पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।