शनिवार से हापुड़ से सीधे कुंभ तक चलेगी रोडवेज बसें

शनिवार से हापुड़ से सीधे कुंभ तक चलेगी रोडवेज बसें

हापुड़। कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम हापुड़ डिपो से दस बसों का संचालन करेगा। इस सप्ताह के अंत तक बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। दिल्ली से इन बसों का संचालन किया जाएगा, ये बसे हापुड़ डिपो होकर श्रद्धालुओं की सुविधा के
प्रयागराज महाकुंभ का आगाज हो चुका है और 26 फरवरी तक मेला चलेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। वहीं परिवहन निगम ने भी बसों का संचालन शुरू कर दिया है। फिलहाल हापुड़ डिपो की दो बसों का संचालन दिल्ली से किया जा रहा है।

इस सप्ताह के अंत तक बसों की संख्या बढ़कर दस कर दी जाएगी। अगर डिपो बस की सीटों के अनुरुप श्रद्धालु पहुं‌चेंगे में डिपो परिसर से ही बस को नहाकुंभ के लिए रवाना कर दिया जाएगा। अगर ब्रद्धालुओं
की संख्या कम रहेगी तो दिल्ली से प्रयागराज के लिए बसें संचालित की जाएंगी। पात्रियों की संख्या कम होने पर दिल्ली से माहाकुंभ जाने वाली बसों में श्रद्धालुओं को सीट उपलब्ध कराई जाएगी।

एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल दो बसों को प्रयागराज महाकुंभ के लिए संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस सप्ताह के अंत तक बसों की संख्या बढ़‌कर इस कर जाएंगी।

Exit mobile version