व्यापारियों का नहीं होनें दिया जायेगा उत्पीड़न,व्यापारी एकता के चलते बंद हुई छापेमारी – अमन गुप्ता, बिजेंद्र पंसारी

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

दी कसेरा एसोसिएशन की एक बैठक नेता नरेश मार्ग पर हुई बैठक की अध्यक्षता बिज्ञेनदृ पसारी अध्यक्ष हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने की ।
बैठक में विनीत शारदा प्रदेशाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ
शामिल हुएउन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। इन सभी सरकारी अधिकारियों को निर्देश दे दिए जाऐगें , वह बिना व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ किसी भी दुकान पर सर्वे छापे के लिए ना जाए।

कसेरा एसोसिएशन के चेयरमैन अमन गुप्ता ने व्यापारियों की एक एकजुटता पर बल दिया । उन्होंने सभी व्यापारियों को एकजुट रखने की अपील की ।
सभा को अशोक बबली ,विनोद गुप्ता , अन्य कई वक्ताओं ने संबोधित किया ।

मंच का संचालन गोविंद अग्रवाल महामंत्री ने अब हम व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे ।

विज्ञेनदृ पंसारी ने कहा अब हम व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे हमारी एकता है जो सरकार को जी एस टी सर्वे बन्द करना पड़ा ।
अशोक बल्ली महामंत्री हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने कहा जी एस टी सर्वे बन्द कर दिऐ गये है इसका हम योगी सरकार का धन्यवाद देते है ।

विनोद गुप्ता ने कहा हमने लरवनऊ तक व्यापारियों बात पहुँचाई छापे तुरन्त बन्द हुए
सभी ने सर्वे वापस लिऐ जाने का स्वागत किया ।

बैठक में जितेंद्र कसल दिनेश सुभम विनोद गोयल ,गोविंद अग्रवाल ,विनीत जैन ,जिम्मी जैन सभासद,युवा व्यापारी नेता ,दीपांशु गर्ग , योगेन्द्र मोनू आदि मौजूद थे।

Exit mobile version