वैघ पं. वरूण शर्मा ने बसपा सांसदों को भगवान पशुराम की तस्वीर,चांदी का मुकुट व कपिल मिश्रा को फरसा भेंट कर ‘ब्राहम्ण गौरव सम्मान’से किया सम्मानित


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ में आयोजित बसपा के मंडलीय सम्मेलन में वरिष्ठ बसपा नेता पं. वरूण शर्मा ने ब्राह्मण समाज की तरफ से बसपा सांसद सतीश मिश्रा व कुंवर दानिश अली को भगवान पशुराम की तस्वीर ,मुकुट व सांसद सतीश के पुत्र को फरसा देकर सम्मानित किया।
हापुड़ में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय बसपा का मण्डल स्तरीय सम्मेलन में वरिष्ठ बसपा नेता वैघ पं. वरुण शर्मा ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ मौजूद रहें।
उन्होंने ब्राह्मण समाज की ओर से
मुख्य अतिथि सांसद सतीश चन्द मिश्रा व कुँवर दानिश अली को चांदी का मुकुट एवं भगवान परशुराम जी का स्मृति चिन्ह ( ब्राहम्ण गौरव सम्मान ) एवं उनके पुत्र कपिल मिश्रा को फरसा सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया ।
इस मौकें पर बसपा नेता पं. वरूण शर्मा ने कहा कि बसपा सांसद पं.सतीश मिश्रा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज बसपा के साथ हैं और इस बार बसपा की सरकार बनानें को सभी लोग एकजुट हो जाएं।

Exit mobile version