विज्ञापन को बेचने के नाम पर 24.40 लाख हड़पें

गाज़ियाबाद फाइनेंस कंपनी को गिरवी रखी फैक्ट्री बेचने के नाम पर तीन लोगों ने शास्त्री नगर निवासी विपिन कौशिक से 24.40 लाख रुपये की रंगदारी ले ली. यूपीएसआईडीसी से जानकारी लेने पर पता चला कि फाइनेंस कंपनी का फैक्ट्री मालिक का कर्ज अभी भी बकाया है. रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।

विपिन कौशिक का कहना है कि शुभम कुमार की फैक्ट्री में साउथ साइड जीटी रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्रॉपर्टी डीलर के जरिए 1.46 करोड़ रुपये में कारोबार हुआ था. उन्होंने उसके लिए अक्टूबर 2022 में 24.40 लाख रुपए एडवांस दिए। शुभम उसे चाबी देता है। दिसंबर 2022 में शुभम के पिता फैक्ट्री आए और सामान निकाल लिया। किसी बात पर विवाद हुआ तो उसने फैक्ट्री नहीं देने की धमकी दी। इसके बाद जब उन्होंने यूपीएसआईडीसी से फैक्ट्री के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि आरोपियों ने फैक्ट्री को एक फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख दिया है, जिसका कर्ज भी नहीं चुकाया गया. इसके बाद उसने रुपये लौटाने को कहा तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में एंटी फ्रॉड सेल में जांच के बाद शुभम कुमार, प्रापर्टी डीलर साहिल व सतेंद्र के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. एसीपी सुजीत राय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version