वाहनों की चेकिंग में पुलिस ने किए दस लाख रूपये बरामद

हापुड़़।

आगामी विधान सभा चुनाव के तहत पुलिस महकमा वाहन चेकिंग में जुटा हुआ है। इसी के तहत गढ़ कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को ब्रजघाट और नानपुर पुलिस बैरियर पर चेकिंग के दौरान पांच-पांच लाख रुपये बरामद किए।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली पुलिस क्षेद्यत्र अंतर्गत ब्रजघाट और मेरठ रोड स्थित नानपुर पुलिस बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने गांव नानपुर चौकी पर मेरठ जिले के और से आई कार को रोका तो उसमें सवार गांव सोल्दा निवासी सुमित की कार से पांच लाख रुपये बरामद किए। रूपये के बारे में जानकारी करने पर उसने शादी में जाने की बात कही, जहां पुलिस ने जांच करने के बाद उसको रूपये सहित जाने दिया। वहीं ब्रजघाट में चेकिंग के दौरान मुरादाबाद की ओर से आई कार पांच लाख रूपये बरामद किए गए। कार चालक शाहजहापुर निवासी अरूण से पूछताछ की तो वह बरामद पैसों का कोई हिसाब नहीं दे सका। प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि संबंधित रूपये के बारे में जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version