हापुड़ । थाना हापुड़ क्षेत्र के ग्राम अच्छेजा निवासी अधिवक्ता ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने और मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम अच्छेजा निवासी अधिवक्ता अमित त्यागी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 5 अगस्त की रात को उसके फोन पर किसी अंजान व्यक्ति की काल आई। जिसने अपना नाम सचिन त्यागी निवासी ग्राम धनौरा बताया और उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस
पर उसने फोन काट दिया। आरोपी ने दोबारा फोन किया और फोन काटने पर गुस्सा होते हुए अभद्रता करते हुए घर जाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने बताया कि कचहरी जाते समय वह उसका पीछा करता है। उसकी हत्या करने के लिए मूलचन्द, उपेश, निखिल व राहुल ने उसे मोटा पैसा दिया है। आरोपी ने उसे बताया कि 3 अगस्त को दोयमी पुल से जब वह अपने पिता के साथ आ रहा था तो आरोपी ने ही उस पर फायरिंग की थी। जिसमें वह बाल बाल बच गया था।