लूट व डकैती की फिराक में घूम रहे 10 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,दो कुंडल बिजली का तार व अन्य सामान बरामद
हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
थाना धौलाना क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान लूट व डकैती की फिराख में घूम रहे दस बदमाशों को गिरफ्तार कर दो कुन्तल तार, चोरी करने के उपकरण, तंमचें व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया।
थाना धौलाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान किसी आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में में घूम रहे 10 बदमाशों हामिद निवासी ग्राम अजराडा , मेरठ, शाहरूख उर्फ छोटू व सलमान उर्फ कल्लू निवासी ग्राम कृष्ण गंज सद्दीकपुरा थाना पिलखुवा , मौ0 अली,असलम निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी , शाहरुख उर्फ गुलराज निवासी कृष्ण गंज सद्दीकपुरा थाना पिलखुवा,कल्लन ,खालिक, नजर व शहनवाज निवासी ग्राम चिरोडी थाना लोनी को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर चोरी का दो कुन्तल तार चोरी करने के उपकरण, तंमचें व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद हुए हैं।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हामिद शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर जनपद गाजियाबाद, मेरठ व हापुड आदि जनपदों में हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्टइत्यादि से सम्बन्धित करीब डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त थाना धौलाना क्षेत्र में लगभग 20 दिन पूर्व हुई पुलिस मुठभेड में वांछित चल रहा था।
पूछताछ का विवरण:
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग पहले दिन में रैकी करके घटनाओं को अंजाम देने वाले स्थानों को चिन्हित कर लेते हैं और मौका पाकर चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे।
बरामदा एल्युमीनियम के तार के बारे में पूछने पर बताया कि यह हमने सोनीपत के पास एक फैक्ट्री से चोरी किया था।