लाइन शिफ्टिंग करते युवक को लगा करंट लगने से झुलसा

लाइन शिफ्टिंग करते युवक को लगा करंट लगने से झुलसा

, हापुड़।

हापुड़ में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान बिजली लाइन शिफ्ट करने का काम कर रहे एक युवक को करंट लगने से झुलस गया। युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं, इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक बिजली के खंभे पर लटका हुआ नजर आ रहा है।

गुरुवार को बुलंदशहर रोड स्थित स्टेट बैंक के पास बिजली विभाग द्वारा लाइन शिफ्ट की जा रही थी। इस दौरान एक कर्मचारी खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था, तभी अचानक करंट उतर आया और वह झुलस गया। यह देख आसपास काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और उसे खंभे से उतारने की कोशिश की। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य है।

एससी ने बताया कि पीड़ित युवक ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था और उसकी स्थिति अब स्थिर है। इस घटना की जांच की जा रही है।

Exit mobile version