रेलवे पार्क में घूमने जा रहे कपड़ा व्यापारी पर बंदरों ने झुंड ने हमला कर किया घायल
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
शहर में बंदरों और कुत्तों का आंतक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को कपड़ा व्यापारी को रेलवे पार्क के बाहर बंदरों के एक झुंड ने हमला करते हुए उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। किसी प्रकार लोगों ने बंदरों को भगाकर उनकी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार श्रीनगर निवासी व प्रमुख कपड़ा व्यापारी अनिल गर्ग सोमवार सुबह प्रतिदिन की तरह रेलवे पार्क में घूमने जा रहे थे, जैसे ही वे पार्क के बाहर पहुंचें, तभी अचानक से सड़क पर बंदरों का एक झुंड आया और उन्होंने व्यापारी पर हमला बोल दिया। बंदरों के हमले से वे जख्मी हो गई। शोर सुनकर वहां घूमने आए लोगों ने किसी प्रकार बंदरों को वहां से भगाया।
युवा व्यापारी नेता व उनके पुत्र दीपांशु गर्ग ने बताया कि बंदरों के हमले में घायल उनके पिता के 20 से भी अधिक टांके आए हैं। इस समय शहर में चारों तरह बंदरों व कुत्तों का आंतक हैं।