रस्सी से लटकर पुताई कर रहे मजदूर की गिरनें से हुई मौत


हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में एक घर में रस्सी से लटककर पुताई कर रहे मजदूर की नीचे गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर निवासी फुरकान(25) रंगाई-पुताई का काम करता था। गांव अच्छेजा निवासी एक व्यक्ति के घर पर काम कर रहा था। दीवार पर रस्सी के सहारे लटकर वह पुताई कर रहा था। संतुलन बिगड़ने के कराण वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version