पीएनजी गैस का कनेक्शन लेने के लिए उघमियों को किया गया प्रोत्साहित

पीएनजी गैस का कनेक्शन लेने के लिए उघमियों को किया गया प्रोत्साहित

,हापुड़।

आईएए की बैठक धीरखेड़ा के सोसायटी भवन में हुई, जिसमें उद्यमियों को पीएनजी गैस का कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

चेप्टर चेयरमैन शांतनु सिंहल व सचिव पवन शर्मा ने कहा कि सभी उद्यमी प्रदूषण अनापत्ति प्रमाण-पत्र लें। जिन उद्यमियों ने नवीनीकरण के बारे में जानकारी पहले से ही अनापत्ति प्रमाण-पत्र लिया हुआ है, उन्हें दी।

उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए पीएनजी गैस का कनेक्शन लिया जाए।

इस दौरान राजेंद्र गुप्ता, लवलीन गुप्ता, सवेंद्र रस्तोगी, सौरभ अग्रवाल, कपिल अरोड़ा, वैभव गुप्ता, सचिन अग्रवाल, मुदित आदि थे।

Exit mobile version