योगी सरकार के मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से वैश्य समाज पर की गई टिप्पी से समाज में रोष, मुख्यमंत्री से की मंत्रीमंडल से बर्खास्त करनें की मांग,निकाय चुनावों पर पड़ सकता हैं असर

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना )।

योगी सरकार के मंत्री दिनेश खटीक द्वारा वैश्य समाज पर की गई अभ्रद टिप्पणी से क्षुब्ध वैश्य व व्यापारी समाज ने तीखें शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री योगी से खटीक को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करनें की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार योगी सरकार के मंत्री दिनेश खटीक ने मेरठ में एक धरना प्रदर्शन के दौरान वैश्य समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मंत्री के बयान की निंदा करते हुए वैश्य समाज के लोगों ने कहा कि वैश्य समाज का अपमान किया है।

आर्यसमाज के नेता व एस एस वी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक आनंद प्रकाश आर्य ने कहा कि मंत्री द्वारा समाज के विरुद्ध की गई टिप्पणी निदंनीय है। समाज को तोड़नें वालें मंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए,अन्यथा निकाय चुनावों पर इसका सीधा असर पड़.सकता है।

भाजपा नेता विनीत शारदा ने भी मंत्री के बयान की निंदा करते हुए समाज से माफी मांगने की म़ाग करते हुए हाईकमान को पत्र भेजा हैं।

व्यापारी नेता व संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री टुक्की राम गर्ग ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए घोर निंदा की है। उन्होंने बीजेपी हाईकमान से मंत्री दिनेश खटीक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

टुक्की राम गर्ग ने अपने बयान में कहा कि वैश्य समाज बीजेपी को वोट करता है। इसका मतलब यह नहीं है कि वैश्य समाज कमजोर है, वो अपमान का जवाब देना नहीं जानता है। वैश्य समाज की वोटों से बने जनप्रतिनिधि वैश्य समाज को . कमजोर समझते है तो यह उनकी गलतफहमी है। टुक्की राम गर्ग ने बीजेपी आला कमान से मांग कि है कि दिनेश खटीक के वैश्य विरोधी बयान का त्वरित संज्ञान लें।

इस मौकें पर प्रियांशु गर्ग, मोहित अग्रवाल ,वैभव अग्रवाल , सौरभ मित्तल, संजय अग्रवाल, जितेंद्र कुमार गर्ग, चेतन कंसल, अमित गर्ग समेत अन्य लोग रहे।

Exit mobile version